यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 19 जून 2015

शामें


पीली सी धूप भाग रही है 
बांस के सूखे पीले पत्ते उड़ाती 
कुछ धूल दूब भी 
कभी दालान कभी खेत 
कभी दीवार कभी पेड़
टकराती लड़खड़ाती दौड़ती है
बेवजह बेचैन सी
ना ठौर ना ठिकाना
ना पराया ना अपना
कुछ शामें यूं भी होती हैं
अनाम सी उचाट सी
नामुराद नाकाम सी .