यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 5 जुलाई 2015

कटोरा भर पानी

चाबी की नाव चलाने के लिए
बंटी को चाहिए
कटोरा भर पानी.

आटा गूंधने के लिए
मां को चाहिए
कटोरा भर पानी.

आंगन में चांद उतारने के लिए
बालेश्वर चाची को चाहिए
कटोरा भर पानी.

आचमन के लिए
पापा को चाहिए
कटोरा भर पानी.

छोटू के निपटान के लिए
दादी को चाहिए
कटोरा भर पानी

दादा की हजामत के लिए
सुदर्शन ठाकुर को चाहिए
कटोरा भर पानी.

कपड़ों पर इश्तरी के लिए
रामायण धोबी को चाहिए
कटोरा भर पानी.

एक भरी पूरी गृहस्थी को
चाहिए ही चाहिए
कटोरा भर पानी.

लेकिन दुनिया के लिए
मुश्किल हो रहा है बचा पाना
कटोरा भर पानी.

( कॉलेज के दिनों की कविता, जून १९९५ )